श्रीनगर में आतंकवादियों ने आम नागरिक की गोली मारकर हत्या की: पुलिस
By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:25 IST2021-12-22T19:25:04+5:302021-12-22T19:25:04+5:30

श्रीनगर में आतंकवादियों ने आम नागरिक की गोली मारकर हत्या की: पुलिस
श्रीनगर, 22 दिसंबर श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकवादियों ने बुधवार को एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।