बारामूला में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक सीआरपीएफ जवान सहित तीन घायल
By भाषा | Updated: August 13, 2021 22:40 IST2021-08-13T22:40:24+5:302021-08-13T22:40:24+5:30

बारामूला में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक सीआरपीएफ जवान सहित तीन घायल
श्रीनगर, 13 अगस्त जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एसबीआई मुख्य चौक सोपोर के नजदीक आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के दल को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड में हुए धमाके की चपेट में आने से सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और दो आम नागरिक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इस बीच, एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से सीआरपीएफ के शिविर को निशाना बनाया। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे आतंकवादियों ने नौपोरा चौक स्थित सीआरपीएफ के शिविर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फटा। उन्होंने बताया कि धमाके के बाद ड्यूटी पर तैनात संतरी ने हवाई फायरिंग की लेकिन अब तक किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।