श्रीनगर, 16 जुलाईः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों द्वारा एक पूर्व विधायक के वाहन को निशाना बनाकर आज किये गए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में मुर्रन के निकट राजपुरा के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन मीर की गाड़ी पर गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता मीर श्रीनगर से पुलवामा जा रहे थे। उनके मुताबिक इस हमले में मुदस्सीर अहमद नामक कांस्टेबल की जान चली गयी और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारी के मुताबिक दोनों कांस्टेबल नेता की निजी सुरक्षा में तैनात थे।
यह भी पढ़ेंः- सीबीआई ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र, कई धाराओं में केस दर्ज
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता मुहादिन के शहीद पीएसओ मुदासिर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!