जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी सहायक को गिरफ्तार किया गया
By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:17 IST2020-12-18T19:17:50+5:302020-12-18T19:17:50+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी सहायक को गिरफ्तार किया गया
श्रीनगर, 18 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से अंसार गजवत-उल-हिंद संगठन के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी आश्रय, रसद और अन्य सहायता देने के साथ-साथ त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में आतंकवादियों के हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री के परिवहन में सहायता करता था।
प्रवक्ता के अनुसार, उसकी पहचान त्राल क्षेत्र के निवासी फैसल हुसैन गनी के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार व्यक्ति के पास से संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।