उप्र में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त, मुजफ्फरनगर में पंचायतों के लिए प्रशासक नियुक्त

By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:48 IST2020-12-26T16:48:12+5:302020-12-26T16:48:12+5:30

Term of Gram Panchayats in UP ends, Administrator appointed for Panchayats in Muzaffarnagar | उप्र में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त, मुजफ्फरनगर में पंचायतों के लिए प्रशासक नियुक्त

उप्र में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त, मुजफ्फरनगर में पंचायतों के लिए प्रशासक नियुक्त

मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 दिसंबर मुजफ्फरनगर प्रशासन ने जिले के 498 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को प्रशासक नियुक्त किए। इन पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह कदम उठाया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार की एक अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सभी ग्राम पंचायत प्रधानों और ग्राम पंचायत समितियों का कार्यकाल 25 दिसंबर की मध्य रात्रि समाप्त हो गया है।

उत्तर प्रदेश में कुल 58,758 ग्राम पंचायतें हैं और इतनी ही संख्या में प्रधान के पद हैं।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि अधिसूचना में जिला प्रशासन को यह निर्देश भी दिया गया था कि विभिन्न विभागों के सहायक विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत प्रशासक नियुक्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि निर्देश के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले में नौ सहायक विकास अधिकारियों को जिले के सभी 498 पंचायतों के प्रशासकों का प्रभार दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वे लोग प्रधान एवं पंचायत समितियों को प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Term of Gram Panchayats in UP ends, Administrator appointed for Panchayats in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे