भारत-चीन सीमा पर तनावः सीएम शिवराज बोले- शहीद सपूत पर गर्व, एमपी को नाज, चीनी सामान का प्रयोग न करें

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 19, 2020 20:43 IST2020-06-19T20:43:20+5:302020-06-19T20:43:20+5:30

स्व. दीपक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. गत 16 जून को स्व. दीपक सिंह चीनी सेना के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में संघर्ष के दौरान शहीद हो गए थे.  इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की.

Tension Indo-China border CM Shivraj Proud martyr son impure MP do not use Chinese goods | भारत-चीन सीमा पर तनावः सीएम शिवराज बोले- शहीद सपूत पर गर्व, एमपी को नाज, चीनी सामान का प्रयोग न करें

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहीद स्व. दीपक सिंह के ग्राम के मार्ग का नामकरण उनके नाम से किया जाएगा. (photo-ani)

Highlightsमुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दीपक जैसे भारत के सपूत के रहते भारत को कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता. पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों ने जिस साहस का  परिचय देकर चीन के घुसपैठिए सैनिकों के साथ संघर्ष किया है, उस पर समूचे भारत को गर्व है.शहीद स्व. दीपक सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि, पक्का मकान या प्लाट तथा उनकी धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी.  

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा जिले के फरेंदा गाँव पहुँचकर शहीद सैनिक स्व. दीपक सिंह की शवयात्रा में शामिल होकर कांधा भी दिया.

स्व. दीपक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. गत 16 जून को स्व. दीपक सिंह चीनी सेना के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में संघर्ष के दौरान शहीद हो गए थे.  इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दीपक जैसे भारत के सपूत के रहते भारत को कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता. पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों ने जिस साहस का  परिचय देकर चीन के घुसपैठिए सैनिकों के साथ संघर्ष किया है, उस पर समूचे भारत को गर्व है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके परिवार के साथ पूरा प्रदेश खड़ा है. चौहान ने कहा कि म.प्र. सरकार ने तय किया है कि शहीद स्व. दीपक सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि, पक्का मकान या प्लाट तथा उनकी धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी.  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहीद स्व. दीपक सिंह के ग्राम के मार्ग का नामकरण उनके नाम से किया जाएगा. इसके साथ ही ग्राम में स्व. दीपक सिंह की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाया जायेगा.

मध्य प्रदेश के इस देशभक्त के बलिदान पर प्रदेश का हर नागरिक गर्व का अनुभव कर रहा है. परिजनों को शासन की ओर से आवश्यक सहयोग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रारंभ में स्व. दीपक सिंह के निवास पहुँचकर उनके पिता गजराज सिंह गहरवार, पत्नी रेखा सिंह, भाई प्रकाश सिंह आदि से भेंट की और उन्हें सांतवना दी. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद स्व. दीपक सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया. 

Web Title: Tension Indo-China border CM Shivraj Proud martyr son impure MP do not use Chinese goods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे