पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के निविदा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन तेज करने का निर्णय लिया

By भाषा | Updated: September 8, 2021 18:47 IST2021-09-08T18:47:03+5:302021-09-08T18:47:03+5:30

Tender personnel of Punjab Roadways and PRTC decided to intensify the protest | पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के निविदा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन तेज करने का निर्णय लिया

पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के निविदा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन तेज करने का निर्णय लिया

चंडीगढ़, आठ सितंबर पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के निविदा कर्मचारियों ने अपनी नौकरी को स्थायी करने की मांग के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय बुधवार को लिया। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई उनकी बैठक बेनतीजा रहने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया।

लगभग आठ हजार निविदा कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और नौकरी को स्थायी करने, वेतन में वृद्धि और बसों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंजाब सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की लगभग दो हजार बसें नहीं चली। हालांकि, राज्य में निजी बसें चल रही हैं।

पंजाब रोडवेज, पनबस/पीआरटीसी निविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रेशम गिल ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों संग उनकी बैठक बेनतीजा रही। गिल ने कहा कि अधिकारियों ने उनकी मांग पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार और परिवहन विभाग के कुछ अधिकारी शामिल थे।

बैठक के बाद गिल ने संवाददाताओं से कहा कि मांग पूरी होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में दो घंटे के लिए सभी बस स्टैंड बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मोहाली के सिसवन में पंजाब के मुख्यमंत्री के फार्म हॉउस पर धरना दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tender personnel of Punjab Roadways and PRTC decided to intensify the protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे