नोएडा (उप्र), 30जनवरी गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,354 हो गए हैं।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में पांच मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली है वहीं विभिन्न अस्पतालों में 52 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 25,211 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, संक्रमण से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।