जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आग लगने से दस मकान क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: December 1, 2021 14:45 IST2021-12-01T14:45:37+5:302021-12-01T14:45:37+5:30

Ten houses damaged in fire in Jammu and Kashmir's Bandipora | जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आग लगने से दस मकान क्षतिग्रस्त

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आग लगने से दस मकान क्षतिग्रस्त

श्रीनगर, एक दिसंबर जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में आग लगने से कम से कम दस मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास गुरेज के तातरी किल्शय गांव में मंगलवार रात आग लगी। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि आग से कम से कम दस मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन से अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रशासन प्रभावितों तक पहुंचेगा और उनकी मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ten houses damaged in fire in Jammu and Kashmir's Bandipora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे