राजस्थान में बारिश और सर्द हवाओं के बीच तापमान में गिरावट

By भाषा | Updated: December 29, 2021 15:12 IST2021-12-29T15:12:27+5:302021-12-29T15:12:27+5:30

Temperature drop in Rajasthan amidst rain and cold winds | राजस्थान में बारिश और सर्द हवाओं के बीच तापमान में गिरावट

राजस्थान में बारिश और सर्द हवाओं के बीच तापमान में गिरावट

जयपुर, 29 दिसंबर राजस्थान में कई दिनों की बारिश और सर्द हवाओं के कारण राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आई और मंगलवार की रात फतेहपुर सबसे सर्द रहा जहां का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान चुरू में 4.3 डिग्री, संगरिया में 4.8 डिग्री, पिलानी में 5.8 डिग्री, सीकर में 6.4 डिग्री, गंगानगर में 7.3 डिग्री व नागौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में 2: 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

राजधानी जयपुर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान कोटा, डबोक, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ सहित अनेक जगहों पर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है जबकि राजस्थान के उत्तरी जिलों में कोहरा छाया रहेगा, वहीं 31 दिसंबर और एक जनवरी को उत्तरी जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर भी चलने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Temperature drop in Rajasthan amidst rain and cold winds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे