तेलंगाना में आठ महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

By भाषा | Updated: February 8, 2021 12:22 IST2021-02-08T12:22:30+5:302021-02-08T12:22:30+5:30

Telangana reported the lowest number of corona virus infections in eight months | तेलंगाना में आठ महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

तेलंगाना में आठ महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

हैदराबाद, आठ फरवरी तेलंगाना में बीते आठ महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 101 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,95,682 हो गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या मामूली वृद्धि के बाद रविवार को 2,95,682 हो गई है जबकि एक रोगी की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,611 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले साल जून के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे कम 101 नए मामले सामने आए हैं। दो जून को 99 मामले सामने आए थे।

बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में 18,252 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 81.22 लाख से अधिक नमूनों की जांच की चुकी है। प्रति दस लाख की आबादी पर 2.18 लाख लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana reported the lowest number of corona virus infections in eight months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे