तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू
By भाषा | Updated: December 15, 2020 17:51 IST2020-12-15T17:51:37+5:302020-12-15T17:51:37+5:30

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू
हैदराबाद, 15 दिसंबर तेलंगाना में लगातार चुनावी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस के सामने अब प्रदेश की इकाई के अध्यक्ष का चयन करने की चुनौती है।
हाल ही में संपन्न हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के तेलंगाना मामलों के प्रभारी एम. टैगोर ने कई नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा की है।
माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कम से कम चार-पांच दावेदार हैं।
वर्ष 2014 और 2018 के विधानसभा चुनाव के अलावा हाल ही में हुए जीएचएमसी चुनाव और दुब्बका उपचुनाव में हारने के बाद से तेलंगाना में कांग्रेस की हालत पतली है।
हालांकि, तेलंगाना राज्य का गठन केंद्र में कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था और पार्टी को उम्मीद थी कि इससे राज्य में उसकी स्थिति मजबूत होगी।
पिछले साल कांग्रेस ने राज्य में तीन लोकसभा सीटें जीती थीं।
तमिलनाडु से लोकसभा सदस्य एम. टैगोर ने पिछले सप्ताह विधायकों, सांसदों, वरिष्ठ नेताओं और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से विचार विमर्श किया था।
टैगोर ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि लगभग 160 नेताओं के विचार लिए गए हैं क्योंकि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमेशा व्यापक स्तर पर बातचीत की वकालत की है और इस प्रक्रिया में जिला स्तर के नेताओं की बात सुने जाने को महत्व दिया है।
टैगोर ने कहा कि चर्चा की एक रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दी गई है और आगे के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चयन टेढ़ी खीर साबित हो सकता है क्योंकि पार्टी के नेताओं की राय टैगोर से मेल खाती हुई नहीं प्रतीत होती।
इस संबंध में पूछे जाने पर टैगोर ने कहा कि इस प्रक्रिया में 160 लोगों की राय ली गई है और उन सबका मत भिन्न होना तय है।
उन्होंने कहा, “यह कोई एक राय नहीं ली गई है।”
पार्टी सूत्रों के अनुसार पद के लिए कम से कम चार-पांच दावेदार हैं।
इनमें पार्टी के सांसद के. वेंकट रेड्डी, ए. रेवंत रेड्डी, विधायक डी. श्रीधर बाबू और कांग्रेस विधायक दल के नेता एम भट्टी विक्रमार्क शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।