कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी 9 को करेंगे शो, भाजपा ने कहा- शहर में घुसने भी नहीं देंगे  

By आजाद खान | Updated: December 27, 2021 16:39 IST2021-12-27T15:36:24+5:302021-12-27T16:39:16+5:30

हैदराबाद में अपने शो धंड़ों को करने के लिए 22 दिसंबर को मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम में घोषणा की थी, इसके बाद से ही भाजपा ने विरोध करना शुरू कर दिया।

Telangana news bjp asked police to cancelled comedian Munawar Faruqui show threaten to stop his entry in Hyderabad | कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी 9 को करेंगे शो, भाजपा ने कहा- शहर में घुसने भी नहीं देंगे  

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी 9 को करेंगे शो, भाजपा ने कहा- शहर में घुसने भी नहीं देंगे  

Highlightsपार्टी ने पुलिस से अनुमति नहीं देने को कहा।कार्यकर्ताओं से उन्हें रोकने का किया आह्वान।फारूकी ने आयोजन स्थल के बारे में नहीं बताया।

भारत: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में कहा था कि वे नए साल पर हैदराबाद में एक शो करेंगे। उनके इस ऐलान के ठीक बाद राज्य भाजपा के नेताओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया और चेतावनी दी कि ऐसा हर्गिज नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा नेताओं ने तेलंगाना पुलिस प्रमुख से कहा है कि वे इस कार्यक्रम को होने की अनुमति न दें, क्योंकि इससे नफरत का माहौल बनेगा।

पार्टी की राज्य इकाई ने किया है विरोध

मुनव्वर फारूकी ने घोषणा की है कि वे 9 जनवरी को हैदराबाद में "धंधो" नामक एक शो का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई ने घोषणा की है कि वह किसी भी कीमत पर इस शो को आयोजित नहीं होने देगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय ने शनिवार को पार्टी की युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे फारूकी को शहर में घुसने ही न दें। कहा, "उनको शहर में प्रवेश करने से रोकना आपकी जिम्मेदारी है।"

विरोध से बढ़ा टकराव

फारुकी ने 22 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर 9 जनवरी को हैदराबाद में अपने शो 'धंडो' को करने के बाते में बताया था। कहा था कि टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी, लेकिन आयोजन स्थल के बारे में कुछ नहीं बताया था। फिलहाल भाजपा के इस विरोध को देखते हुए टकराव की स्थिति बन गई है। फारूकी पर हिंदू धर्म के प्रति भावनाओं को भड़काने और देश की सभ्यता-संस्कृति पर हमले करने का आरोप लगते रहे हैं।

Web Title: Telangana news bjp asked police to cancelled comedian Munawar Faruqui show threaten to stop his entry in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे