तेलंगाना विधान परिषद् चुनाव का प्रचार थमा, टीआरएस और भाजपा के बीच जुबानी जंग

By भाषा | Updated: March 12, 2021 23:03 IST2021-03-12T23:03:11+5:302021-03-12T23:03:11+5:30

Telangana Legislative Council Election campaign halted, verbal war between TRS and BJP | तेलंगाना विधान परिषद् चुनाव का प्रचार थमा, टीआरएस और भाजपा के बीच जुबानी जंग

तेलंगाना विधान परिषद् चुनाव का प्रचार थमा, टीआरएस और भाजपा के बीच जुबानी जंग

हैदराबाद, 12 मार्च तेलंगाना विधान परिषद की दो स्नातक सीटों पर 14 मार्च को होने वाले चुनाव का प्रचार अभियान शुक्रवार को थम गया। इस बीच सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी भाजपा के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।

चौदह मार्च सुबह आठ बजे महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद और वारंगल-खम्मम-नालगोंडा स्नातक सीटों पर मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे खत्म होगा।

पिछले साल दुब्बक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और हैदराबाद नगर निगम चुनाव में झटके झेलने वाली सत्तारूढ़ टीआरएस इन सीटों पर जीत हासिल करने की जुगत में लगी है और उसने चुनाव प्रचार में राज्य के मंत्रियों, सांसदों और अन्य नेताओं को उतारकर पूरी ताकत झोंक दी।

टीआरएस ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पीवी नरसिम्हा राव की बेटी तथा शिक्षाविद एवं कलाकार एस वाणी देवी को महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक सीट पर उम्मीदवार बनाया है।

मौजूदा विधान पार्षद तथा भाजपा नेता एन रामचंद्र राव एक बार फिर इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण तथा अन्य नेताओं ने भाजपा उम्मीदवार के लिये प्रचार किया।

वहीं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में हाल ही में दो जनसभाओं को संबोधित किया।

चुनाव प्रचार के दौरान टीआरएस और भाजपा के बीच तीखा वाकयुद्ध देखने को मिला।

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा राज्य के मंत्री के टी रामा राव ने पार्टी के चुनाव प्रचार की अगुवाई करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय तेलंगना से किये गए वादों को नहीं निभाने का आरोप लगाया और वादे के अनुसार दो करोड़ नौकरियां नहीं देने को लेकर निशाना साधा।

इस बीच भाजपा ने सत्तारूढ़ टीआरएस को कथित रूप से शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी और वादे के अनुसार नौकरियां मुहैया कराने समेत विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Legislative Council Election campaign halted, verbal war between TRS and BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे