तेलंगाना के राज्यपाल ने हैदराबाद में कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: January 2, 2021 18:19 IST2021-01-02T18:19:38+5:302021-01-02T18:19:38+5:30

Telangana Governor inspects Kovid-19 vaccination rehearsal in Hyderabad | तेलंगाना के राज्यपाल ने हैदराबाद में कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया

तेलंगाना के राज्यपाल ने हैदराबाद में कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया

हैदराबाद, दो जनवरी तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने शनिवार को लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 टीका सुरक्षित है और वे इसे लेने में संकोच न करें।

राज्यपाल ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘टीका सुरक्षित है। पूरी दुनिया में लोग टीका ले रहे हैं। टीकाकरण के कारण अब तक एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। लोगों को इसे लेने से डरना नहीं चाहिए।”

उन्होंने शहर के तिलक नगर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूएचसी) का दौरा कर वहां आयोजित कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।

राज्यपाल ने यूएचसी में कोल्ड चेन सिस्टम, टीकाकरण कक्ष और टीकाकरण प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया।

बाद में डॉक्टर सुंदरराजन ने ट्वीट कर कहा कि लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों की व्यवस्थाओं की सराहना की जानी चाहिए।

राज्यपाल ने टीकाकरण प्रक्रिया को संभव बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं वास्तव में बहुत खुश हूं । 2020 महामारी का एक साल था ... अब 2021 सुरक्षित साल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Governor inspects Kovid-19 vaccination rehearsal in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे