तेलंगाना हथकरघा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है: राव
By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:22 IST2021-08-07T19:22:16+5:302021-08-07T19:22:16+5:30

तेलंगाना हथकरघा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है: राव
हैदराबाद, सात अगस्त मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना देश में अकेला ऐसा राज्य है, जो हथकरघा श्रमिकों को पेंशन दे रहा है।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर राज्य के हथकरघा श्रमिकों को बधाई देते हुए राव ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हथकरघा समितियों को भी उसका हिस्सा प्रदान कर रही है और धागे, डाई और रसायनों के लिए सब्सिडी भी दे रही है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना का विशिष्ट हथकरघा शिल्प भारतीय कला और संस्कृति को दर्शाता है और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) शासन के तहत, सरकार हथकरघा क्षेत्र को अत्यधिक प्राथमिकता दे रही है और इसे विकसित कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।