तेलंगानाः शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: November 11, 2020 16:20 IST2020-11-11T16:20:33+5:302020-11-11T16:20:33+5:30

Telangana: funeral of martyr jawan in his native village with military honors | तेलंगानाः शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

तेलंगानाः शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

हैदराबाद, 11 नवम्बर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान में शहीद हुए जवान रायदा महेश्वर का बुधवार को तेलंगाना के निजामाबाद जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कोमनपल्ली में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच कई लोग कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए और मास्क लगाकर महेश्वर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी।

सेना में सिपाही रायदा महेश्वर गत रविवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता और उनकी पत्नी हैं।

महेश्वर को श्रद्धांजलि देने वालों में तेलंगाना के सड़क एवं भवन मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी, निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मपुरी और जिले के अधिकारी शामिल थे।

प्रशांत रेड्डी ने कहा कि अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

इससे पहले, उनका पार्थिव शरीर मंगलवार रात यहां बेगमपेट स्थित वायुसेना स्टेशन लाया गया था जिसके बाद तेलंगाना की राज्यपाल टी. सौंदराजन और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की थी।

गत आठ नवम्बर को सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में महेश्वर के अलावा सेना के एक अधिकारी सहित तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: funeral of martyr jawan in his native village with military honors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे