बीजेपी और आरएसएस पर लगातार हमला करने वाले ऑल इंडिया मजलिश-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्षअसदुद्दीन ओवैसी अब कांग्रेस पर निशाना साधा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा 'कांग्रेस ने मुझे निर्मल (तेलंगाना) में अपनी रैली ना करने के लिए पच्चीस लाख रुपये की पेशकश की। इससे बड़ा उनके अहंकार का और क्या सबूत हो सकता है। उन्होंने कहा 'मैं वह नहीं हूं जिसे खरीदा जा सके'।
खबरों कि मानें तो जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कांग्रेस के कई दावे पर सवाल भी उठाए। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस खुद को सेकुलर होने का दावा करती है जबकि पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक प्रतिष्ठित वकील को बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई लड़ने को मना कर दिया है।
गौरतलब है कि आवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा है कि अमित शाह कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनाना चहाते, बल्कि अमित शाह भारत को मुसलमान मुक्त भारत बनाना चाहते हैं।