तेलंगाना चुनाव: AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- रैली ना करने के लिए ऑफर किए 25 लाख

By स्वाति सिंह | Updated: November 20, 2018 11:45 IST2018-11-20T11:45:03+5:302018-11-20T11:45:03+5:30

जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस खुद को सेकुलर होने का दावा करती है जबकि पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक प्रतिष्ठित वकील को बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई लड़ने को मना कर दिया है।

Telangana Election: AIMIM chief Owaisi has made serious allegations against Congress says, 25 lakhs offered for not rallying | तेलंगाना चुनाव: AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- रैली ना करने के लिए ऑफर किए 25 लाख

तेलंगाना चुनाव: AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- रैली ना करने के लिए ऑफर किए 25 लाख

बीजेपी और आरएसएस पर लगातार हमला करने वाले ऑल इंडिया मजलिश-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्षअसदुद्दीन ओवैसी अब कांग्रेस पर निशाना साधा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा 'कांग्रेस ने मुझे निर्मल (तेलंगाना) में अपनी रैली ना करने के लिए पच्चीस लाख रुपये की पेशकश की। इससे बड़ा उनके अहंकार का और क्या सबूत हो सकता है। उन्होंने कहा 'मैं वह नहीं हूं जिसे खरीदा जा सके'।

खबरों कि मानें तो जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कांग्रेस के कई दावे पर सवाल भी उठाए। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस खुद को सेकुलर होने का दावा करती है जबकि पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक प्रतिष्ठित वकील को बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई लड़ने को मना कर दिया है।


गौरतलब है कि आवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा है कि अमित शाह कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनाना चहाते, बल्कि अमित शाह भारत को मुसलमान मुक्त भारत बनाना चाहते हैं।

Web Title: Telangana Election: AIMIM chief Owaisi has made serious allegations against Congress says, 25 lakhs offered for not rallying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे