तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने नलगोंडा जिले के विकास के लिये धन देने की घोषणा की
By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:59 IST2021-08-02T19:59:54+5:302021-08-02T19:59:54+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने नलगोंडा जिले के विकास के लिये धन देने की घोषणा की
हैदराबाद, दो अगस्त तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को नलगोंडा जिले में विकास कार्य के लिए धन देने की घोषणा की और जिले के नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की राजग सरकार ने तेलंगाना विरोधी रुख अपना रखा है जबकि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश कृष्णा नदी के मुद्दे को लेकर लड़ाकू तेवर दिखा रहा है।
जनसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी को नागार्जुन सागर विधानसक्षा क्षेत्र में हाल में हुए उपचुनाव में विजयी बनाने के लिये उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कोविड-19 के कारण उपचुनाव के फौरन बाद क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाने के लिए भीड़ से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि नलगोंडा जिले के लिये 15 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और इन्हें डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने नागार्जुन सागर क्षेत्र के विकास के लिये 150 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा की। उन्होंने प्रदेश सरकार की ‘दलित बंधु’ योजना का जिक्र किया जिसके तहत दलितों के कल्याण के लिये लाभार्थियों को 10 लाख रुपये उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।