नौ अगस्त से पदयात्रा शुरू करेंगे तेलंगाना भाजपा प्रमुख

By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:20 IST2021-07-04T20:20:03+5:302021-07-04T20:20:03+5:30

Telangana BJP chief to start padyatra from August 9 | नौ अगस्त से पदयात्रा शुरू करेंगे तेलंगाना भाजपा प्रमुख

नौ अगस्त से पदयात्रा शुरू करेंगे तेलंगाना भाजपा प्रमुख

हैदराबाद, चार जुलाई तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष तथा करीमनगर से सांसद बी संजय कुमार ने रविवार को घोषणा की कि वह ''लोकतांत्रिक तेलंगाना'' को साकार करने के लिये नौ अगस्त को यहां से पदयात्रा शुरू करेंगे।

कुमार ने तेलंगाना भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा के पहले चरण में नौ अगस्त से हैदराबाद से यात्रा शुरू की जाएगी, जो दो अक्टूबर को हजूरबाद कस्बे में संपन्न होगी। इस दौरान 55 दिन में 750 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पदयात्रा राज्य के विधानसभ क्षेत्रों में की जाएगी।

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ''महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन को समाप्त करने का आह्वान करते हुए 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था और इससे प्रेरणा लेते हुए 'लोकतांत्रिक तेलंगाना' को प्राप्त करने का लक्ष्य रखते हुए 9 अगस्त से पदयात्रा निकाली जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana BJP chief to start padyatra from August 9

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे