तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही 27 सितंबर तक स्थगित

By भाषा | Updated: September 24, 2021 13:10 IST2021-09-24T13:10:37+5:302021-09-24T13:10:37+5:30

Telangana Assembly proceedings adjourned till September 27 | तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही 27 सितंबर तक स्थगित

तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही 27 सितंबर तक स्थगित

हैदराबाद, 24 सितंबर तेलंगाना सरकार द्वारा कुछ सार्वजनिक उपक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट समेत कुछ दस्तावेज सदन पटल पर रखने और हाल में दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रवार को राज्य विधानसभा की कार्यवाही 27 सितंबर तक स्थगित कर दी गई।

राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था और इसके अलावा खेत और पानी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जबकि विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) शुक्रवार को सत्र की अवधि और एजेंडा को अंतिम रूप देगी।

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी रोजगार, दलित बंधु योजना, लाभकारी मूल्य, धान खरीद जैसे कृषि मुद्दों, राज्य में नशीली दवाओं के इस्तेमाल की समस्या और कृष्णा, गोदावरी नदी जल जैसे मुद्दे उठाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Assembly proceedings adjourned till September 27

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे