तेजस्वी यादव की पत्नी की तस्वीर वायरल, दिल्ली से पटना जाते प्लेन में दिखे, लालू यादव की बेटी ने शेयर की फोटो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 13, 2021 20:22 IST2021-12-13T20:20:42+5:302021-12-13T20:22:26+5:30

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी की पुत्री और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर पर तस्वीर शेयर की हैं।

Tejashwi Yadav wife rajeshwari picture goes viral plane going from Delhi to Patna shared by Lalu Yadav's daughter | तेजस्वी यादव की पत्नी की तस्वीर वायरल, दिल्ली से पटना जाते प्लेन में दिखे, लालू यादव की बेटी ने शेयर की फोटो

राजद विधायकों ने पार्टी के ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी की शादी की तस्वीरें साझा करके उन्हें बधाई दी है।

Highlightsअपनी भाभी का स्वागत करते हुए फोटो साझा की है। तेजस्वी ने राजेश्वरी उर्फ रेचेल आइरिस से शादी की हैं। सोमवार शाम को बहन ने सोशल मीडिया पर खबर दी। 

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली में एक बेहद निजी समारोह में अपने बचपन की दोस्त के साथ 9 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंध गए। शादी करने के बाद पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना जाते वक्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी की पुत्री और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर पर तस्वीर शेयर की हैं। अपनी भाभी का स्वागत करते हुए फोटो साझा की है। तेजस्वी ने राजेश्वरी उर्फ रेचेल आइरिस से शादी की हैं। सोमवार शाम को बहन ने सोशल मीडिया पर खबर दी। 

बत्तीस वर्षीय पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने दिल्ली के एक फार्म हाउस में अपने माता-पिता राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव, अपने आठ भाई-बहनों, परिवार के अन्य सदस्यों, करीबी रिश्तेदारों तथा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की उपस्थिति में रेचेल आइरिस के साथ विवाह किया था।

राजद विधायकों ने पार्टी के ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी की शादी की तस्वीरें साझा करके उन्हें बधाई दी है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस खुशी में मिठाई बांटत हुए कहा, ‘‘हमारे नेता ने अपनी शादी में धूमधाम ना करके एक मिसाल कायम की है।’’

तेजस्वी लालू-राबड़ी की नौ संतानों में आठवें और विवाह बंधन में बंधने वाले अंतिम हैं। हालांकि जिस सादगी के साथ उन्होंने विवाह किया, वह उनके अन्य भाई-बहनों की धूमधाम से हुई शादियों से बिल्कुल विपरीत था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी प्रसाद यादव के परिणय सूत्र में बंधने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि समाचारों के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष के आज दिल्ली में परिणय सूत्र में बंधने की उन्हें सूचना प्राप्त हुयी है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई।

Web Title: Tejashwi Yadav wife rajeshwari picture goes viral plane going from Delhi to Patna shared by Lalu Yadav's daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे