लाइव न्यूज़ :

बेबुनियाद निकले तेजस्वी यादव के बंगले पर फिजूलखर्ची के आरोप, जांच में नही मिली कोई अनियमितता

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2019 20:54 IST

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया था कि वे अपने उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में पांच देशरत्न मार्ग बंगले में हाई लेवल की सजावट और कई प्रकार के फिजूल खर्च किए थे.

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बंगले की साज-सज्जा पर कोई फिजूलखर्ची नहीं की गई थी. सुशील मोदी ने भवन निर्माण से यह मांग की थी कि इस भवन की जांच की जाए. 

पटना, 21 जूनः बिहार में भवन निर्माण विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह बात साफ कर दी है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बंगले की साज-सज्जा पर कोई फिजूलखर्ची नहीं की गई थी. भवन निर्माण विभाग ने तेजस्वी यादव पर लगे फिजूखर्ची के आरोपों को नकार दिया है. विभाग ने जांच में ये पाया कि बंगले में कोई भी अनावश्यक खर्च नहीं किया गया है.

दरअसल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया था कि वे अपने उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में पांच देशरत्न मार्ग बंगले में हाई लेवल की सजावट और कई प्रकार के फिजूल खर्च किए थे. जिस पर सुशील मोदी ने भवन निर्माण से यह मांग की थी कि इस भवन की जांच की जाए. 

विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने अपने महकमें के इंजीनियरों को क्लीन चिट देते हुए 5 देश रत्न मार्ग स्थित तेजस्वी के बंगले पर हुए खर्च को वाजिब करार दिया और स्पष्ट किया कि यहां कोई अपव्यय नहीं हुआ था. जाहिर है इसी के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के वे आरोप खारिज हो गए हैं, जिसमें उन्होंने तेजस्वी के बंगले पर फिजूलखर्जी की बात कही थी.

यहां बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बंगले में करोड़ों की राशि बेवजह खर्च करने के आरोप लगाए थे. तब भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने भी 5 इंजीनियरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की कही थी और जांच रिपोर्ट में 5 इंजीनियरों को इस मामले में दोषी होने की बात कही थी. वहीं, बकौल प्रधान सचिव करोडों की राशि खर्च हुई थी. लेकिन वे विभिन्न मदों में और अलग-अलग वक्त पर किए गए थे. 

अगर यही राशि एक साथ खर्च की जाति तो इसके लिये वित्त विभाग या फिर कैबिनेट से मंजूरी लेनी पड़ती, जो संभव नहीं था. ऐसे में प्रधान सचिव के क्लीन चिट के बाद यह साफ हो गया है कि तेजस्वी पर लगे आरोपों में कोई सत्यता नहीं थी. हालांकि आगे से इतनी बडी राशि सिर्फ साज-सज्जा के नाम पर खर्च नहीं हो, इसके लिए प्रधान सचिव ने गाइड लाइन भी जारी की है. इसको लेकर विभाग ने अपने इंजीनियरों को नोटिस भी जारी कर दिया है.

वहीं, राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि सुशील मोदी के इस मांग पर भवन निर्माण विभाग ने इस बंगले की जांच की. बंगले की संपूर्ण जांच में कहीं कोई अनियमितता नही पाई गई है. इस बंगले में कोई भी ऐसी फिजूल खर्च नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जो भी आरोप लगाए थे, इस बंगले में फिजूलखर्च को लेकर वे सब बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने तेजस्वी पर लगाए थे, वो निराधार निकला. अब ऐसे में सुमो क्या कहेंगे. अब उन्हें क्षमा मांगनी चहिये.

टॅग्स :बिहारतेजस्वी यादवसुशील कुमार मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका