तेजस्‍वी यादव का तंज, 'योगी पर कई केस फिर भी CM,अखिलेश पर तो कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं, फिर क्यों रोका?'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 12, 2019 06:51 PM2019-02-12T18:51:26+5:302019-02-12T18:51:26+5:30

अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में समाजवादी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ मंगलवार (9 फरवरी) को झड़प हो गई। इस झड़प में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई छात्र और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

Tejashwi yadav hits out at yogi adityanath govt for akhilesh yadav | तेजस्‍वी यादव का तंज, 'योगी पर कई केस फिर भी CM,अखिलेश पर तो कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं, फिर क्यों रोका?'

तेजस्‍वी यादव का तंज, 'योगी पर कई केस फिर भी CM,अखिलेश पर तो कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं, फिर क्यों रोका?'

Highlightsअखिलेश यादव ने पूछा- एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है।सपा नेता विजमा यादव ने बताया कि पुलिस लाठी चार्ज में बदायूं से लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव और करीब 15-20 छात्र घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के मुखिया अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़ी आलोचना की है। बिहार के पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, जिस राज्य के मुख्यमंत्री के नाम इतने आपराधिक रिकॉर्ड हैं, वो ऐसी हरकत कर रहे हैं। 

अखिलेश यादव के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा,  ''देश के सबसे बड़े सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री को बिना लिखित आदेश रोकना लोकतंत्र की हत्या है। श्री अजय बिष्ट जी को पहले सोचना चाहिए कि उन पर अनेकों आपराधिक केस होने के बावजूद भी वो CM है फिर अखिलेश जी पर तो कोई आपराधिक केस भी नहीं है। अराजक लोग दूसरों के बारे में ख़ुद जैसा ही सोचते है।''


सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, सांसद धर्मेंद्र यादव समेत 15-20 छात्र नेता घायल 

अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में समाजवादी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ मंगलवार (9 फरवरी) को झड़प हो गई। इस झड़प में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई छात्र और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के मुताबिक, ''छात्र नेताओं और उनके समर्थक बालसन चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आए थे। बाद में उन्होंने नारेबाजी और पथराव शुरू कर दिया जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया गया।''

पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में 2 सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने 50-60 प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार किया है और उन्हें पुलिस लाइन लाया गया है। उन्होंने बताया कि पथराव के कारण कई वाहनों के शीशे टूट गए। सपा नेता विजमा यादव ने बताया कि पुलिस लाठी चार्ज में बदायूं से लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव और करीब 15-20 छात्र घायल हुए हैं।

अखिलेश यादव ने साधा सीएम योगी पर निशाना 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि मैं अराजकता और हिंसा फैलाने जा रहा था। मैं सन्यासी योगी से पूछना चाहता हूं कि अगर मेरे राजनीतिक जीवन में मेरे ऊपर एक भी धारा लगी हो तो बताएं।''


अखिलेश ने संवाददाताओं के सामने कुछ तख्तियां पेश करते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री जी अपराधियों की तख्ती की बात बहुत करते हैं। मैं चाहता हूं कि उनकी तख्ती आज जरूर सामने आये। यह मुख्यमंत्री पर लगी धाराओं की तख्ती है। यह पहले मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने खुद ही अपने मुकदमे वापस लिये हैं। आप चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में देखें तो यही धाराएं आपको दिखेंगी।'' 

Web Title: Tejashwi yadav hits out at yogi adityanath govt for akhilesh yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे