लाइव न्यूज़ :

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- अनुकंपाई मुख्यमंत्री की बात कोई नहीं सुनता

By एस पी सिन्हा | Updated: January 4, 2021 17:49 IST

इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की निंदा की थी, वहीं एक बार फिर से उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को अपने निशाने पर लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को बदहाल कहा।तेजस्वी यादव ने पूछा था कि 14 साल गुजर जाने के बावजूद अब तक बिहार के किसानों की स्थिति क्यों नहीं सुधरी? नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को कायम रखने और अपराध पर विराम लगाने के लिए कई बार बैठकें की और जिले के डीएम व एसपी को दिशानिर्देश भी दिए।

पटना।बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकार की कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अनुकंपा मुख्यमंत्री की बात उनकी कैबिनेट और गठबंधन के नेता ही नहीं बल्कि उनके अधीन प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी नहीं सुनते हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार में बढ रहे अपराध को लेकर भी हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “बिहार में कानून व्यवस्था की इतनी बदहाल स्थिति है कि अपराधियों द्वारा आमजनों को कीडे-मकोडो की तरह मारा जा रहा है। सरकार गुंडो के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है। अनुकंपाई मुख्यमंत्री जी की उनकी कैबिनेट व गठबंधन के नेता ही नहीं, उनके अधीन प्रशासन व पुलिस अधिकारी भी नहीं सुनते। तेजस्वी यादव का आरोप है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं, जबकि हकीकत यह है कि ना तो गठबंधन के नेता और ना ही उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्री ही उनकी बात सुनते हैं। 

प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। सबको पता है कि बिहार के मुख्यमंत्री कितने निरीह बन चुके हैं। इसके पहले तेजस्वी यादव ने कृषि कानूनों को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल खडा किया था। उन्होंने बिहार में 2006 के अंदर एपीएमसी एक्ट खत्म किए जाने के बाद किसानों की स्थिति नहीं सुधरने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। यहां उल्लेखनीय कि नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को कायम रखने और अपराध पर विराम लगाने के लिए कई बार बैठकें की और जिले के डीएम व एसपी को दिशानिर्देश भी दिए। लेकिन कई जगहों पर वे फेल होते हुए दिखे। वहीं आज भी समस्तीपुर में दिनदहाडे होटल कारोबारी पर गोलियां बरसाई गयी है जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने दो ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि “21वीं सदी का नास्त्रेदमस” अपनी कुंडली पर बैठा कुंडलीबाज, सरकार के भविष्य पर बोले जालसाज। ढोंगी, फरेबी की कैसी कशमकश, खुद को बताता 21वीं सदी का नास्त्रेदमस। उन्होंने आगे लिखा जाली के भीतर का भाषाई जाल को सुनो, पिंजरे के भीतर से दागी को सुनो। 26 साल में 26 सम्पति बनाने वाले को सुनो, बेच डाला, जिसने ईमान उस बदनाम की सुनो। भविष्यवाणी करता भ्रष्टाचारी के राजनैतिक जमात को सुनो, अपराधियों के पनाहगार अत्याचारी को सुनो। बता दें नास्त्रेदमस दुनिया के सबसे बडे भविष्यवक्ता थे, जिन्होंने 21वीं सदी में भारत के विश्वशक्ति बनने की भविष्यवाणियां की हैं।

टॅग्स :नीतीश कुमारतेजस्वी यादवबिहारभारत
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो