Tej Pratap Yadav News: आखिर किसके साथ मालदीव गए तेजप्रताप यादव?, प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद, तस्वीरें पर उठे सवाल, देखिए

By एस पी सिन्हा | Updated: May 26, 2025 16:37 IST2025-05-26T16:26:09+5:302025-05-26T16:37:53+5:30

Tej Pratap Yadav News: जीतन राम मांझी ने कहा था कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे?

Tej Pratap Yadav News live see pics whom has Tej Pratap Yadav gone tour Maldives Controversy over love affair questions raised photos, see | Tej Pratap Yadav News: आखिर किसके साथ मालदीव गए तेजप्रताप यादव?, प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद, तस्वीरें पर उठे सवाल, देखिए

file photo

Highlightsतेजप्रताप यादव मामले में एक और गर्लफ्रेंड की चर्चा शुरू हो गई है।जिनका नाम निशु सिन्हा बताया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट भी किया था।

पटनाः लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे एवं राजद विधायक तेजप्रताप यादव की गर्लफ्रेंड की फोटो सामने आने के बाद लालू परिवार के साथ-साथ बिहार के सियासी गलियारे में खलबली मची हुई है। इसबीच यह सवाल उठने लगा है कि मालदीव भ्रमण करने गए तेज प्रताप यादव अकेले गए हैं या फिर कोई और उनके साथ गया है। दरअसल, तेजप्रताप यादव मामले में एक और गर्लफ्रेंड की चर्चा शुरू हो गई है, जिनका नाम निशु सिन्हा बताया जा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट भी किया था।

जीतन राम मांझी ने कहा था कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? वहीं, तेज प्रताप यादव का अनुष्का यादव के साथ-साथ निशु सिन्हा नाम की एक अन्य महिला का नाम भी सामने आने पर सोशल मीडिया एक्स पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि तेज प्रताप मालदीव में निशु सिन्हा के साथ थे और उनकी कथित चैट्स लीक हो गई।

एक यूजर ने ट्वीट किया, “आरोप है कि तेज प्रताप निशु सिन्हा के साथ मालदीव घूमने गए थे। यहीं से सारा मामला बिगड़ना शुरू हुआ।" हालांकि, इन चैट्स की सत्यता की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। इस बीच, मालदीव यात्रा और अनुष्का यादव के साथ कथित चैट ने बिहार की सियासत में तूफान खड़ा कर दिया है।

तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुई पोस्ट और चैट्स ने उनके निजी जीवन को लेकर सनसनी मचा दी है, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर इस मामले को और हवा दे दी है। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर सख्त कदम उठाया, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या तेज प्रताप मालदीव में अनुष्का के साथ थे, या फिर कोई और सियासी खेल चल रहा है?

वहीं इसी बीच अनुष्का यादव के नाम से कुछ चैट्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि तेजप्रताप मालदीव अनुष्का के साथ नहीं किसी और लड़की के साथ गए थे। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है।

निखिल आनंद ने अपने पोस्ट में कुछ चैट की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि पता नहीं यह फेसबुक मैसेंजर चैट कहां से, किसने और कैसे पब्लिक डोमेन में भेजा है या लीक किया है? इसका मतलब तो मामला और भी संगीन और गंभीर है। इससे तो लगता है कि तेजस्वी यादव ने ही तेज प्रताप और अनुष्का का मालदीप टूर प्लान व स्पॉन्सर किया।

इसका मतलब शादी भी हो चुकी है और बच्चे की प्लानिंग हो रही है। निखिल आनंद ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि गजब दिलचस्प कहानी है जिसमें पूरा परिवार शामिल है। पूरे परिवार को पता है और परिवार एवं पार्टी से निष्कासन लालू जी की एक फैमिली प्लानिंग एवं पॉलिटिकल प्लॉटिंग है।

दूसरा, यह बड़ा संदेह उत्पन्न होता है कि यह खबर अगर मीडिया में नहीं आती तो अनुष्का का जीवित रहना भी मुश्किल था, या कहीं मार दी जाती। यह गंभीर तहकीकात का विषय भी लगता है। यह फेसबुक मैसेंजर स्क्रीनशॉट कहां से, किसने, कैसे जारी किया या भेजा? इस बात की भी तहकीकात होनी चाहिए।

निखिल आनंद ने लिखा है कि तेज प्रताप भाई! यह कितनी हास्यास्पद और आश्चर्य की बात है। एक तरफ ऐश्वर्या राय को मूर्ख बनाया, दूसरी तरफ अनुष्का यादव को मूर्ख बना रहे हो। सच कहने का साहस होना चाहिए और झूठ बोलकर दूसरों को बरगलाना नहीं चाहिए। इन लड़कियों को या यादव समाज को, किसको बेवकूफ बना रहे हो भाई।

वहीं तेज प्रताप यादव ने इस पूरे मामले को सियासी साजिश करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का यादव पटना के लंगर टोली की रहने वाली है और उनके भाई आकाश यादव राजद की छात्र इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। आकाश को तेजस्वी यादव के करीबी गगन यादव से बदलने के बाद तेज प्रताप और पार्टी नेतृत्व में तनाव की खबरें थीं।

Web Title: Tej Pratap Yadav News live see pics whom has Tej Pratap Yadav gone tour Maldives Controversy over love affair questions raised photos, see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे