तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी से हैं नाराज, घर जाकर भी किसी से नहीं की मुलाकात

By एस पी सिन्हा | Updated: December 2, 2018 01:28 IST2018-12-02T01:28:15+5:302018-12-02T01:28:15+5:30

Tej Pratap Yadav avoids his mother Rabri Devi and younger brother, not meeting anybody at home | तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी से हैं नाराज, घर जाकर भी किसी से नहीं की मुलाकात

तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी से हैं नाराज, घर जाकर भी किसी से नहीं की मुलाकात

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ’लाल’ तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने परिवार से खासे नाराज चल रहे हैं। तेज प्रताप अपनी मां राबडी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी नजरें चुराने लगे हैं। पटना में रहकर भी वह घर नहीं जा रहे हैं। अपने दोस्तों के साथ इधर-उधर होटलों में ही नजर आ रहे हैं। ये पहली बार है कि तेज प्रताप ने पटना में रहकर घर से दूरी बना रखी है।

पत्नी ऐश्वर्या से तलाक को लेकर डाली अर्जी के बाद से तेज प्रताप अपने घर नहीं गए हैं। खबर है कि शुक्रवार देर रात अचानक तेज प्रताप अपने घर पहुंचे। बताया जाता है कि शुक्रवार रात को एक बजे तेज प्रताप यादव पटना स्थित अपने घर पहुंचे और अपना सामान लेकर वहां से फिर निकल गए। सूत्रों की अगर मानें तो तेज प्रताप यादव वहां सिर्फ 5 मिनट रुके। उन्होंने वहां परिवार के किसी भी सदस्य से मुलाकात नहीं की, अपना सामान लिया और फिर वापस लौट गए। बता दें कि शुक्रवार को तेजप्रताप यादव विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे थे, लेकिन ये संयोग कहें या कुछ और कि जब तेज प्रताप विधानसभा से निकलकर दोस्तों के साथ कार में बैठकर निकल गए तब उनकी मां राबडी देवी विधानपरिषद पहुंची और कार्यवाही में हिस्सा लिया।

वहीं, तेजप्रताप के चले जाने के बाद ही तेजस्वी यादव भी विधानसभा पहुंचे थे। ऐसे में तेज प्रताप की ना अपने छोटे भाई तेजस्वी से मुलाकात हुई ना ही मां राबडी देवी से ही मुलाकात हुईे। पहले से कहा जा रहा था कि लगभग एक महीने घर से दूर रह रहे तेज प्रताप जब पटना आएंगे तो वो सबसे पहले अपनी मां राबडी देवी से मिलने घर जाएंगे। लेकिन तेज प्रताप ने जबसे तलाक का आवेदन दिया है, तबसे उनके कुछ खास दोस्त हर जगह साथ-साथ देखे जा रहे हैं। जिसमें सबसे पहला नाम अभिनंदन यादव का है जो कि तेज प्रताप की अपनी पार्टी डीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं। तेज प्रताप को ज्यादा अभिनंदन यादव के साथ देखा जा रहा है। दूसरे लवकुश यादव हैं जो यदुवंशी सेना के अध्यक्ष हैं। ये दोनों तेज प्रताप के साथ साए की तरह पीछे-पीछे चल रहे हैं।

ऐसे में कहा जा रहा है कि तेज प्रताप आज अपने दोस्तों द्वारा गाइड हो रहे हैं, परिवार वालों की बात नहीं मान रहे हैं। राजद नेतागण भी एक ही बात कहते हैं कि तेज प्रताप मूडियल हैं। मान जाएंगे, सब ठीक हो जाएगा। उनका मूड थोडा खराब है, वैसे वो समझदार हैं, परिवार और भाई की बात मान लेंगे, तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे, लेकिन, इन सबसे इतर तेज प्रताप यादव ने खुलकर ऐलान कर दिया है कि ये मेरी लडाई है और मैं इसे लडूंगा। सूत्रों की अगर मानें तो इससे पहले तेज प्रताप बुधवार रात को ही पटना लौट चुके थे। तेज प्रताप किसी होटल में ठहरे थे।

गुरुवार को सुबह अपने किसी दोस्त के यहां पहुंचे और वहीं से तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे। करीब 20 मिनट कोर्ट में रहने के बाद तेज प्रताप कहां गए, इसकी भनक मीडिया को भी नहीं लगी। यहां बता दें कि तेज प्रताप ने एक नवंबर को अपनी पत्नी एश्वर्या से तलाक लेने के लिए पटना फैमिली कोर्ट में एक अर्जी दी थी। इसके बाद से ही वह पटना नहीं लौटे थे। इस दौरान परिवार से लेकर कई अन्य लोगों ने भी इस मसले को सुलझाने की कोशिश की। तेजप्रताप की शादी इसी वर्ष 12 मई को राजद विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या से धूमधाम के साथ हुई थी। शादी के अभी छह माह भी नही बीते हैं कि दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई।

Web Title: Tej Pratap Yadav avoids his mother Rabri Devi and younger brother, not meeting anybody at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे