ऐश्वर्या से तलाक से पहले इन 5 बड़े विवादों से घिर चुके हैं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 29, 2018 14:14 IST2018-11-29T14:14:24+5:302018-11-29T14:14:24+5:30

तेज प्रताप यादव का जन्म 1986 में बिहार में जन्म हुआ था। 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद इन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। तेज प्रताप नीतीश कुमार की सरकार में 20 नवम्बर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक स्वास्थ्य मंत्री थे। तेज बिहार के पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं।

Tej Pratap aishwarya rai divorce aishwarya rai love story Tej Pratap aishwarya controversy | ऐश्वर्या से तलाक से पहले इन 5 बड़े विवादों से घिर चुके हैं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव

ऐश्वर्या से तलाक से पहले इन 5 बड़े विवादों से घिर चुके हैं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने छह महीनों के भीतर ही पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की अर्जी दाखिल कर सबको चौंका दिया है। तेजप्रताप ने एक नवम्बर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी और उसके बाद से ही वह इस बात को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। 

हर कोई इस बात से चौंक गया है कि इतनी धूमधाम से शादी करने के बाद तेज प्रताप इतनी जल्दी तलाक कैसे ले रहे हैं। खैर ये पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप विवादों में घिरे हो। इससे पहले भी वह कई बार राजनीतिक और पसर्नल मैटर को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। आइए जानते हैं वैसे ही कुछ मामले...

पिता के जेल में रहते की सगाई

तेज प्रताप अपनी शादी और तलाक को लेकर तो चर्चा में रहे ही हैं लेकिन वो अपनी सगाई के बाद भी विवादों में थे। लोग इस बात पर सवाल उठा रहे थे कि आखिर घर के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने पिता लालू प्रसाद के जेल में रहते सगाई की। बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा मामला घोटाले में सजा काट रहे हैं। 

भाई तेजस्वी से मनमुटाव के दिए संकेत

तेज प्रताप के कुछ बयान और ट्वीट्स मीडिया की सुर्खियां में आ गए थे। तेज प्रताप के बयान और कुछ ट्वीटस में अंदरूनी कलह की झलक साफ दिख रही थी। इसके साथ ही तेज प्रताप को लेकर कुछ क्षेत्रिय नेताओं ने कहा था कि तेज अपनी पार्टी आरजेडी को छोड़ने वाले थे। मीडिया में इस तरह की कई खबरे भी सामने आई थी। जिसमें ये कहा जा रहा था कि पार्टी के सारे फैसले 

इस बात को लेकर तेजस्वी यादव को भी सफाई देनी पड़ती थी। आज तक चैनेल को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा था कि हम दोनों भाईयों के बीच सबकुछ सही चल रहा है। 

वहीं, तेज प्रताप ने विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद कहा था,  राष्ट्रीय जनता दल लालू यादव जी की पार्टी है और सारे फैसले वही लेते हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा था, मैं ही वह भाई हूं, जिसने शंखनाद करके घोषणा की थी कि तेजस्वी यादव उनके भावी मुख्यमंत्री हैं। वे अपने इस बयान पर हमेशा कायम रहेंगे। कृष्ण और बलराम के बीच में कौन आएगा?  उन्होंने बीजेपी पर भी अकाउंट हैक होने का आरोप लगाया था। 

भगवान शिव और कृष्ण के अवतार में आकर छाए चर्चा में

तेज प्रताप यादव भगवान शिव और कृष्ण के भक्त हैं। कई बार वह शिव और भगवान कृष्ण जैसे अपना पूरा लुक बनाकर घूमे हैं। जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी। उन्होंने कई चुनावी पोस्टर में भी भगवान के अवतार में दिखे थे।

 

फिल्मों में भी किया है काम  

तेज प्रताप एक एक्टर भी हैं। तेज ने भोजपुरी फिल्म 'अपहरण उद्योग' में बिहार के मुख्यमंत्री का रोल किया था। इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्म रूद्रा में भी काम किया है लेकिन वह अभी रिलीज नहीं हुए हैं। 

एमबीए पास दुल्हिनयां को लेकर विवाद 

तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय दिल्ली के एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए पास की हुई हैं और तेजस्वी 12वीं फेल हैं। इसको लेकर मीडिया में काफी आलोचना हुई थी। 

खनन घोटाले में भी आ चुका है नाम 

मिट्टी घोटाले में पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव दोनों पर आरोप हैं। मिट्टी घोटाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।

परिचय

तेज प्रताप यादव का जन्म 1986 में बिहार में जन्म हुआ था। 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद इन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। तेज प्रताप नीतीश कुमार की सरकार में 20 नवम्बर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक स्वास्थ्य मंत्री थे। तेज बिहार के पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं।  

Web Title: Tej Pratap aishwarya rai divorce aishwarya rai love story Tej Pratap aishwarya controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे