तहसीलदार ने भाजपा नेता पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

By भाषा | Updated: March 10, 2021 14:04 IST2021-03-10T14:04:32+5:302021-03-10T14:04:32+5:30

Tehsildar accuses BJP leader of indecency | तहसीलदार ने भाजपा नेता पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

तहसीलदार ने भाजपा नेता पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

फतेहपुर (उप्र), 10 मार्च फतेहपुर जिले की बिंदकी के तहसीलदार ने भाजपा के एक नेता पर अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

बिंदकी कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (एसएसआई) आशुतोष सिंह ने बुधवार को बताया कि बिंदकी तहसील में कार्यरत तहसीलदार गणेश प्रसाद ने मंगलवार की शाम भाजपा नेता अवधेश मिश्रा और उनके कुछ साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्रता और मारपीट करने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में तहसीलदार ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता और उनके समर्थक ने मंगलवार को पंचायत निर्वाचन नामावली में नए नाम दर्ज करवाने का दबाव डाला और ऐसा न करने पर उनके साथ अभद्रता और मारपीट की।

एसएसआई ने बताया कि आरोपी नेता की पत्नी ने भी तहसीलदार पर ऐसे ही आरोप लगाकर तहरीर दी है। दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tehsildar accuses BJP leader of indecency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे