तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ सहरेई का निधन

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 5, 2021 16:00 IST2021-05-05T16:00:42+5:302021-05-05T16:00:42+5:30

मोहम्मद अशरफ सहरेई को पिछले मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे इससे पहले पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत ऊधमपुर जेल में बंद थे।

Tehreek-e-Hurriyat Chairman Mohammad Ashraf Sahrei dies | तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ सहरेई का निधन

तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ सहरेई का निधन

Highlightsराजकीय मेडिकल कालेज जम्मू अस्पताल में मोहम्मद अशरफ सहरेई का निधनसहरेई को कमजोरी थी और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी

जम्मू: साल 2018 में तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन का पद संभालने वाले मोहम्मद अशरफ सहरेई की बुधवार को राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू अस्पताल में मौत हो गई। गत मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था। वे पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत ऊधमपुर जेल में बंद थे।

डाक्टरों के अनुसार मंगलवार को सहरेई की सेहत खराब हुई। जेल प्रबंधन द्वारा उसके स्वास्थ्य की जांच करवाई गई। डाक्टरों की सलाह के बाद सहरेई को जिला अस्पताल ऊधमपुर में भेजा गया। बाद में डाक्टरों ने सहरेई को राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में शिफ्ट कर दिया। 

सहरेई का इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना था कि सहरेई को कमजोरी थी। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। मंगलवार शाम तक उसके हालत में सुधार हुआ था परंतु आज सुबह के बाद एक बार उसकी हालत खराब हो गई।

प्रशासन का दावा है कि सहरेई की सेहत पर पूरी नजर रखी जा रही थी। जीएमसी प्रशासन ने कहा कि डाक्टरों का पूरा प्रयास था कि सहरेई के हालत में सुधार हो परंतु दोपहर बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को सहरेई के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Web Title: Tehreek-e-Hurriyat Chairman Mohammad Ashraf Sahrei dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे