पुणे में बीच सड़क पर चाकू घोंपकर किशोरी की हत्या

By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:23 IST2021-10-12T21:23:15+5:302021-10-12T21:23:15+5:30

Teenager murdered by stabbing him on the middle road in Pune | पुणे में बीच सड़क पर चाकू घोंपकर किशोरी की हत्या

पुणे में बीच सड़क पर चाकू घोंपकर किशोरी की हत्या

पुणे, 12 अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को बीच सड़क पर तीन लोगों ने चाकुओं से गोदकर 14 वर्षीय एक किशोरी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब किशोरी कबड्डी के अभ्यास के लिए जा रही थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कक्षा आठ में पढ़ने वाली लड़की के दूर के एक रिश्तेदार का ‘‘एकतरफा’’ प्यार इस बर्बर हत्या का कारण हो सकता है।

पुलिस उपायुक्त (जोन-5) नम्रता पाटिल ने कहा, ‘‘लड़की शाम करीब पौने छह बजे कबड्डी के अभ्यास के लिए बिबेवाडी क्षेत्र के यश लॉन्स जा रही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 22 वर्षीय एक लड़के सहित तीन लोग पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने चाकुओं से कई बार वार किया। हमला इतना बर्बर था कि लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।’’

हमले के बाद तीनों लोग फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager murdered by stabbing him on the middle road in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे