भुवनेश्वर में खुले नाले में गिरने के बाद से किशोर लापता

By भाषा | Updated: September 19, 2021 18:25 IST2021-09-19T18:25:23+5:302021-09-19T18:25:23+5:30

Teenager missing after falling into open drain in Bhubaneswar | भुवनेश्वर में खुले नाले में गिरने के बाद से किशोर लापता

भुवनेश्वर में खुले नाले में गिरने के बाद से किशोर लापता

भुवनेश्वर ,19 सितंबर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार को भारी बारिश के बीच खुले नाले में गिरने के बाद 15 वर्षीय एक किशोर लापता हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं का छात्र ज्योतिर्मय बेहेरा सिरिपुर में शताब्दी नगर बैंक कॉलोनी की गली नंबर सात के निकट एक नाले में गिर गया। पुलिस के अनुसार किशोर के परिवार ने बताया कि ज्योतिर्मय घर से साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था।

परिवार के एक सदस्य ने कहा,‘‘ हम नहीं बता सकते कि वह नाले में कैसे गिरा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह साइकिल से गिर पड़ा और फिलसते हुए नाले में जा गिरा।’’

पुलिस ने बताया कि किशोर की साइकिल और चप्पलें बरामद कर ली गई हैं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकलकर्मी किशोर की तलाश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager missing after falling into open drain in Bhubaneswar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे