मथुरा में किशोर छात्र का शव मिला

By भाषा | Updated: October 1, 2021 14:50 IST2021-10-01T14:50:08+5:302021-10-01T14:50:08+5:30

Teenage student's body found in Mathura | मथुरा में किशोर छात्र का शव मिला

मथुरा में किशोर छात्र का शव मिला

मथुरा, एक अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर में कक्षा नौ में पढ़ने वाले एक छात्र की अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। छात्र का शव बृहस्पतिवार सुबह रिफाइनरी क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) लगी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बाद निवासी कैलाश का 14 वर्षीय पुत्र हर्ष केंद्रीय विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र था। वह बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद उसके पिता ने उसी शाम पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।

बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली कि थाना रिफाइनरी क्षेत्र में झाड़ियों में एक किशोर का शव मिला है। मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बुधवार से लापता छात्र का शव झाड़ियों में मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, रात 12.40 बजे एक कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में छात्र की लोकेशन मिली है, जिसमें छात्र एक व्यक्ति के साथ दिखाई दे रहा है। पुलिस उसे तलाशने में जुट गई है। शक है कि इस वारदात को उसी व्यक्ति ने अंजाम दिया है।

एसपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और 201 के तहत हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है। चूंकि छात्र का मोबाइल फोन मौके से नहीं मिला, इसलिए पुलिस का अनुमान है कि संभवत: हमलावर उसका फोन अपने साथ ले गए हों, ताकि उनका पता नहीं चल सके। एसपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पांच टीम का गठन किया गया है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenage student's body found in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे