सहारनपुर में मरीजों की आंख की रोशनी जाने के मामले की जांच के लिए टीम गठित

By भाषा | Updated: December 30, 2021 16:15 IST2021-12-30T16:15:37+5:302021-12-30T16:15:37+5:30

Team formed to investigate the case of loss of eyesight of patients in Saharanpur | सहारनपुर में मरीजों की आंख की रोशनी जाने के मामले की जांच के लिए टीम गठित

सहारनपुर में मरीजों की आंख की रोशनी जाने के मामले की जांच के लिए टीम गठित

सहारनपुर (उप्र),30 दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 24 से अधिक मरीजों की आंख की रोशनी जाने की शिकायत मिलने पर सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सजीव मांगलिक ने मामले की जांच के लिये टीम का गठन किया है।

सहारनपुर के जिला चिकित्सालय में दो और तीन दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैम्प लगाकर 30 मरीजों की आंख का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था,जिसके बाद 27 मरीजों की आंखो में सूजन और देखने में दिक्कत आने की शिकायत मिली थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है जो आगामी पांच जनवरी तक इस मामले में अपनी रिपोर्ट देगी ।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Team formed to investigate the case of loss of eyesight of patients in Saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे