चेन्नई में यौन उत्पीड़न के मामले में शिक्षक को निलंबित किया गया

By भाषा | Updated: May 28, 2021 21:33 IST2021-05-28T21:33:48+5:302021-05-28T21:33:48+5:30

Teacher suspended in Chennai for sexual harassment case | चेन्नई में यौन उत्पीड़न के मामले में शिक्षक को निलंबित किया गया

चेन्नई में यौन उत्पीड़न के मामले में शिक्षक को निलंबित किया गया

चेन्नई, 28 मई तमिलनाडु के चेन्नई में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूल में वाणिज्य विषय के शिक्षक को छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। महानगर में इस सप्ताह इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है।

पिछले बार की तरह इस बार भी पूर्व छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट और ई-मेल पर त्वरित कार्रवाई की गई।

प्रबंधन ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 26 मई को आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया और मामले को जांच और रिपोर्ट के लिए आंतरिक समिति के पास भेज दिया।

प्रबंधन ने कहा, ‘‘जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी और मिलने वाली सभी शिकायतों को जांच के लिए समिति को भेजा जाएगा।’’

शहर पुलिस ने हालांकि कि उन्हें अब तक उत्पीड़न के संबंध में छात्रों या स्कूल प्रबंधन से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

इससे पहले सीबीएसई से संबद्ध एक अन्य निजी स्कूल के शिक्षक को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher suspended in Chennai for sexual harassment case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे