शिक्षिका को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में शिक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: July 5, 2021 20:10 IST2021-07-05T20:10:52+5:302021-07-05T20:10:52+5:30

Teacher suspended for sending obscene message to teacher | शिक्षिका को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में शिक्षक निलंबित

शिक्षिका को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में शिक्षक निलंबित

बलिया (उप्र), पांच जुलाई जिले के शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय कठही पर तैनात एक सहायक अध्यापक को एक शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील आडियो मैसेज (संदेश) भेजने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने सोमवार को बताया कि शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय कठही पर तैनात सहायक अध्यापक विपिन यादव ने गत 13 अप्रैल 2021 को एक शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील आडियो मैसेज भेजा था।

उन्होंने बताया कि शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर है, मोबाइल पर सहायक अध्यापक का अश्लील आडियो मैसेज मिलने से शिक्षिका ने परेशान होकर अपने पति को मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इसके बाद शिक्षिका के पति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया।

सिंह ने बताया कि उन्होंने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए शिक्षक सेवा आचरण नियमावली के अंतर्गत अमर्यादित व घृणित संदेश शिक्षिका के मोबाइल पर भेजने के आरोप में सहायक अध्यापक विपिन यादव को निलंबित कर दिया है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा अवधेश कुमार राय को प्रकरण की जांच सौंपते हुए 15 दिन में रिपोर्ट तलब की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher suspended for sending obscene message to teacher

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे