तेदेपा ने बडवेल उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया

By भाषा | Updated: October 3, 2021 21:08 IST2021-10-03T21:08:28+5:302021-10-03T21:08:28+5:30

TDP decides not to contest Badwell bypoll | तेदेपा ने बडवेल उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया

तेदेपा ने बडवेल उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया

अमरावती, तीन अक्टूबर आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) ने कडपा जिले की बडवेल (सुरक्षित) सीट पर 30 अक्टूबर को होने वाला विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में पार्टी की पोलित ब्यूरो की रविवार को हुई बैठक में "परंपरा का सम्मान" करने और चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया, क्योंकि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने बडवेल से दिवंगत विधायक की पत्नी को टिकट दिया है।

तेदेपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चननायडू ने पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद एक विज्ञप्ति में कहा कि उनकी पार्टी ने यह परंपरा शुरू की थी अगर उपचुनाव में सीट से निवर्तमान दिवंगत विधायक की पत्नी को टिकट दिया जाता है तो वह अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी पार्टी ने चुनाव की घोषणा से करीब महीने भर पहले ओबुलापुरम राजशेखर को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया था।

वाईएसआर कांग्रेस ने दसारी सुधा को उम्मीदवार बनाया है जो दिवंगत विधायक वेंकट सुब्बैया की पत्नी हैं। वहीं भाजपा की सहयोगी जन सेना ने भी यह उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। भाजपा चुनाव लड़ेगी लेकिन उसके सहयोगी दल का समर्थन सुनिश्चित नहीं है। नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TDP decides not to contest Badwell bypoll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे