उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टैक्सी चालक की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: December 4, 2020 12:36 IST2020-12-04T12:36:44+5:302020-12-04T12:36:44+5:30

Taxi driver shot dead in Shahjahanpur, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टैक्सी चालक की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टैक्सी चालक की गोली मार कर हत्या

शाहजहांपुर (उप्र), चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज में संविदा पर टैक्सी चला रहे एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

नगर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में गश्त कर रही पुलिस को बृहस्पतिवार रात एक टैक्सी सड़क पर खड़ी दिखी । उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब टैक्सी के अंदर देखा तो एक व्यक्ति खून से लथपथ दिखा, इसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

उन्होंने बताया कि मरने वाले व्यक्ति के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान संजय उर्फ कल्लू (33) के रूप में की गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि टैक्सी चालक काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है तथा उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात को किसी का फोन आया और उसके बाद संजय टैक्सी लेकर गया था ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है । मरने वाले के मोबाइल से लिस हत्यारों का सुराग लगा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taxi driver shot dead in Shahjahanpur, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे