नगालैंड में पेट्रोल, डीजल पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम है कर : मुख्यमंत्री रियो

By भाषा | Updated: November 13, 2020 19:20 IST2020-11-13T19:20:30+5:302020-11-13T19:20:30+5:30

Tax on diesel, petrol in Nagaland is lower than in neighboring states: Chief Minister Rio | नगालैंड में पेट्रोल, डीजल पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम है कर : मुख्यमंत्री रियो

नगालैंड में पेट्रोल, डीजल पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम है कर : मुख्यमंत्री रियो

कोहिमा, 13 नवंबर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल पर कर बढ़ाने के सरकार के फैसले को ‘‘सामान्य वृद्धि’’ बताया और दावा किया कि राज्य में ईंधन की कीमतें पड़ोसी राज्यों की तुलना में अब भी कम हैं।

नगालैंड सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल, डीजल पर कर बढ़ा दिया था।

रियो अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र चेईफोबोजोउ में नार्दन आंग्मी पब्लिक ऑर्गेनाइजेशन कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सामान्य वृद्धि है और हमारे यहां कीमत पड़ोसी राज्यों की तुलना में अब भी कम है।’’

राज्य सरकार द्वारा कर में की गई बढ़ोतरी को ‘‘कठोर फैसला’’ बताने वाले विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही शोर मचाना है ।

नगालैंड सरकार ने डीजल पर कर 14.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 17.50 या 11.08 रुपये प्रति लीटर कर दिया। पेट्रोल पर कर 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.80 प्रतिशत या 18.26 रुपये प्रति लीटर कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tax on diesel, petrol in Nagaland is lower than in neighboring states: Chief Minister Rio

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे