टाटा समूह ने केंद्र के साथ मिलकर बनाई स्‍वदेशी कोरोना टेस्‍ट किट, 90 मिनट में देगी सटीक नतीजे, खर्चा भी होगा कम

By स्वाति सिंह | Updated: November 12, 2020 17:33 IST2020-11-12T17:07:53+5:302020-11-12T17:33:35+5:30

टाटा समूह कंपनी के सीईओ गिरीश कृष्णमूर्ति ने बताया कि इससे 90 मिनट में जांच के नतीजे मालूम किए जा सकते हैं। अगले महीने से अस्पताल और लैब के जरिए इसकी बिक्री शुरू होगी। शुरू में इसे सिर्फ देश में ही बेचा जाएगा।

Tata Group ties up with SCTIMST for commercial production of COVID-19 testing kits | टाटा समूह ने केंद्र के साथ मिलकर बनाई स्‍वदेशी कोरोना टेस्‍ट किट, 90 मिनट में देगी सटीक नतीजे, खर्चा भी होगा कम

सरकार ने टाटा के टेस्ट किट को मूंजरी दे दी है जो सिर्फ 90 मिनट में कोरोना वायरस का रिजल्ट बताता है।

Highlightsटाटा समूह ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोविड-19 के जांच के लिए एक नया टेस्ट लॉन्च किया है। यह दिसंबर से प्रयोगशालाओं और हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई जाएगी।

टाटा समूह की हेल्थकेयर यूनिट टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोविड-19 के जांच के लिए एक नया टेस्ट लॉन्च किया है। यह दिसंबर से प्रयोगशालाओं और हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी मदद से आरटी-पीसीआर टेस्ट से ज्यादा जल्दी नतीजे हासिल हो सकेंगे। इसके साथ ही इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से अधिक विश्वसनीय रिपोर्ट भी मिलेगी।

इस टेस्ट किट को कंपनी जल्द ही चेन्नई स्थित अपनी फैक्टरी में इसके 10 लाख किट भी बनाना शुरू कर देगी। इस टेस्ट का नाम टाटाएमडी चेक है। कंपनी के सीईओ गिरीश कृष्णमूर्ति ने बताया कि इससे 90 मिनट में जांच के नतीजे मालूम किए जा सकते हैं। अगले महीने से अस्पताल और लैब के जरिए इसकी बिक्री शुरू होगी। शुरू में इसे सिर्फ देश में ही बेचा जाएगा। उनका कहना है कि कि इसके लिए कोई बड़े और महंगे उपकरणों की जरूरत नहीं है। इसमें सैंपलों की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन पर आधारित एक प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा।

आरटी-पीसीआर से अलग है ये टेस्ट?

टाटा ग्रुप द्वारा बनाए इस टेस्ट में नाक से लिए गए सैंपल को लैब तक ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती। बल्कि जब सैंपल लिया जाता है उसी वक्त वहीं जांच की जाती है। इसमें महज 15 से 30 मिनट में लगते हैं। वही दूसरी ओर RT-PCR टेस्ट में टेस्ट रिजल्ट आने में तीन से पांच घंटों लगते हैं। 

विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय (Ministry of Science and Technology) ने कहा कि टाटा सीआरआईएसपीआर टेस्‍ट को डीसीजीआई की ओर से आम लोगों पर इस्‍तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इस टेस्‍ट के नतीजे 98 फीसदी हैं। वहीं, ये 96 फीसदी संवदेनाशीलता के साथ नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) की पहचान करता है। कंपनी की बात को दोहराते हुए मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है कि टाटा सीआरआईएसपीआर टेस्ट सीएएस-9 प्रोटीन का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला ऐसा परीक्षण है, जो सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी फैलाने वाले वायरस की पहचान कर लेता है।

स्वदेशी CRISPR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

इस टेस्‍ट में SARS-CoV-2 वायरस के जेनॉमिक सीक्‍वेंस का पता लगाने के लिए स्वदेशी सीआरआईएसपीआर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। भविष्य में इस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल दूसरी महामारियों के टेस्‍ट में भी किया जा सकेगा। कंपनी के अनुसार टाटा सीआरआईएसपीआर टेस्ट सीएएस-9 प्रोटीन का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला ऐसा परीक्षण है, जो सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी फैलाने वाले वायरस की पहचान कर लेता है।

फेलुदा को लेकर बताया जा रहा है कि ये 96 फीसदी तक सटीक नतीजे देता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बिलकुल प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट की तरह है। अगर यह कोरोनावायरस को पकड़ लेता है तो कागज की स्ट्रिप पर यह रंग बदल देता है।

Web Title: Tata Group ties up with SCTIMST for commercial production of COVID-19 testing kits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे