लाइव न्यूज़ :

झारखंड के एक निजी स्कूल में बच्चों को पाकिस्तान का राष्ट्रगान याद करने का दिया जा रहा है होमवर्क, स्थिति तनावपूर्ण

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2020 17:19 IST

छात्रों को होमवर्क देने वाली शिक्षिका शैला परवीन ने कहा कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन के निर्देश के मुताबिक ही पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने को कहा था.

Open in App
ठळक मुद्देशिक्षिका ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के तय सिलेबस के मुताबिक ही बच्चों को टास्क दिया जाता है.अब प्रिंसिपल ने टास्क को वापस लेने को कहा है इसलिए उसे वापस ले लिया गया है.स्थानीय लोगों को जैसे ही स्कूल के इस कारनामे की खबर मिली वे आक्रोशित हो उठे.

रांची,12 जुलाई।झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल में एलकेजी और यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने का टास्क दिये जाने की बात सामने आ रही है.

कोरोना संकट के कारण स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये पढाई करा रहा है. इसी ग्रुप में बच्चों को पाकिस्तान-बांग्लादेश के राष्ट्रगान के साथ साथ राष्ट्रीय चिह्न भी याद करने को कहा गया है. ऐसे में स्कूल की इस हरकत के खिलाफ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण स्कूल बंद है. लिहाजा स्कूल प्रबंधन व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये पढाई करा रहा है. स्कूल ने एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटकर भारत के साथ ही पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के राष्ट्रगान को याद करने का टास्क दिया गया है.

अभिभावकों ने की शिकायत-

अभिभावकों ने बताया कि पिछले 7 और 8 जुलाई को एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को पाकिस्तान एवं बांग्लादेश का राष्ट्रगान एवं राष्ट्र चिह्न के बारे में बताया गया. स्कूल की शिक्षिका शैला परवीन ने व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज देकर बच्चों को पाकिस्तान एवं बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने का टास्क दिया.

उन्होंने बच्चों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटकर इन देशों के राष्ट्रगान की प्रैक्टिस करने का निर्देश दिया है. एक ग्रुप के बच्चों को भारत का राष्ट्रगान याद करने को दिया गया, जबकि दो अन्य ग्रुप के बच्चों को पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के राष्ट्रगान को प्रैक्टिस करने का टास्क मिला है.

इतना ही नहीं टीचर ने ग्रुप में बकायदा पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्रगान को पोस्ट भी किया है. बच्चों को पाकिस्तान-बांग्लादेश का राष्ट्रगान सही से याद हो सके इसके लिए बकायदा यू ट्यूब वीडियो का लिंक भी दिया गया है.

बताया जाता है कि स्कूल में पढ रहे बच्चों के अभिभावकों को जैसे ही इसकी खबर मिली उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. अभिभावकों ने शिक्षिका के टास्क को देख कर हंगामा खडा कर दिया.

वहीं, बच्चों को आपत्तिजनक टास्क देने वाली शिक्षिका शैला परवीन ने कहा कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन के निर्देश के मुताबिक ही पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने को कहा था. शिक्षिका ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के तय सिलेबस के मुताबिक ही बच्चों को टास्क दिया जाता है. स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें टास्क देने को कहा था तो दे दिया.

स्थानीय लोगों को स्कूल के इस कारनामे की खबर मिली वे आक्रोशित हो उठे

अब प्रिंसिपल ने टास्क को वापस लेने को कहा है इसलिए उसे वापस ले लिया गया है. उधर, स्थानीय लोगों को जैसे ही स्कूल के इस कारनामे की खबर मिली वे आक्रोशित हो उठे. लोगों ने इस मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के डीईओ ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी मामले की खबर नहीं है. अगर कोई शिकायत मिलेगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डीईओ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि किसी स्कूल द्वारा बच्चों को पाकिस्तान या बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने का टास्क देना गलत है. मामला सामने आने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

टॅग्स :झारखंडपाकिस्तानइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल