लाइव न्यूज़ :

तेजस्वी ने ट्वीट कर कसा तंज- सुशील मोदी को ​दोहरे चरित्रवाले बिना हड्डी का नेता बताया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 23, 2019 01:34 IST

सोमवार को नीतीश ने मॉब लिचिंग करने वालों को कायर बताते हुए कहा था कि ऐसे लोग भीड में शमिल होकर अपनी कुंठा मिटाने के लिए हिंसा करने पर उतारू हो जाते हैं. 

Open in App

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्रा की पुस्तक 'बिहार बढकर रहेगा' का विमोचन करते बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का फोटो राजनीतिक गलियारे में तूल पकडता जा रहा है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जबर्दस्त हमला बोलते हुए सुशील मोदी को ​दोहरे चरित्रवाले बिना हड्डी का नेता बताया है. इसे लेकर आज उन्होंने ट्वीट किया है और इसमें लगे हाथ सृजन के बहाने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि 'पूर्व सीएम पंडित जगन्नाथ मिश्रा जी कथित चारा घोटाले में कथित सजायाफ्ता हैं. मेदांता में इलाज के लिए जमानत पर हैं. घोटाले के याचिकाकर्ता सुशील मोदी सजायाफ्ता मिश्रा जी की पुस्तक “बिहार बढकर रहेगा” का विमोचन कर रहे हैं. मिश्रा जी का बेटा भाजपा का उपाध्यक्ष है, इसलिए मिश्रा जी का सब माफ है. सब छूट है.' 

इसी ट्वीट में तेजस्वी ने आगे लिखा है- 'सुशील मोदी जैसे दोहरेपन वाले बिना हड्डी के नेता मिश्रा जी की पुस्तक का प्रमोशन भी करेंगे और घोटाले में उन्हें गाली भी देंगे. बाकी सब दलित-पिछडे चोर हैं. है ना? इसलिए कहता हूं भाजपा जैसी भ्रष्ट और जातिवादी पार्टी में जाने से कोई भी राजा हरीशचंद्र बन सकता है. जैसे हमारे सृजन चोर चाचा जी...' वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सोमवार को मॉब लिंचिंग पर दिए गए बयान पर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.

अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है,- “मॉब लिंचिंग पर बोले मुख्यमंत्री - 'मॉब में हिंसा करने वाला कायर होता है.' मॉब लिंचिंग व हिंसा नहीं रोक सकने वाला शासक एवं 11 करोड लोगों के जनादेश के साथ हिंसा करने वाला बहादुर होता है. जय हो.” 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को नीतीश ने मॉब लिचिंग करने वालों को कायर बताते हुए कहा था कि ऐसे लोग भीड में शमिल होकर अपनी कुंठा मिटाने के लिए हिंसा करने पर उतारू हो जाते हैं. 

तेजस्वी ने सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर बिहार सरकार को आडे हाथों लेते हुए लिखा था,- “बिहार की असंवेदनशील नीतीश सरकार पूरी तरह से निरंकुशता की ओर बढ चली है. किसानों को चौतरफा मार दी जा रही है. खाद उपलब्ध नहीं है, जो है उसमें खाद की काला बाजारी हो रही है. धान की खरीद अभी तक नहीं की गई है. मोदी जी और नीतीश जी केवल झूठ के सहारे अपनी नाकामी छुपा रहे हैं.”

टॅग्स :तेजस्वी यादवसुशील कुमार मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारतबिहार विधानसभा शीतकालीन सत्रः 243 विधायक को शपथ दिलाएंगे प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव, निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे डॉ. प्रेम कुमार?

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास