हैदराबाद हवाई अड्डे पर तीन किलो हेरोइन के साथ तंजानिया का नागरिक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:19 IST2021-06-21T20:19:12+5:302021-06-21T20:19:12+5:30

हैदराबाद हवाई अड्डे पर तीन किलो हेरोइन के साथ तंजानिया का नागरिक गिरफ्तार
हैदराबाद, 21 जून तेलंगाना में हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को तंजानिया के एक नागरिक के पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
डीआरआई की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मादक पदार्थ उसके ट्रॉली बैग में था। जांच में पता चला कि मादक पदार्थ हेरोइन है। अफ्रीकी देश तंजानिया के नागरिक से जब्त की गयी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 19.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।