पीट कर इलाज करने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 28, 2020 16:53 IST2020-11-28T16:53:42+5:302020-11-28T16:53:42+5:30

Tantrik arrested for treatment of beating | पीट कर इलाज करने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

पीट कर इलाज करने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

बदायूँ, 28 नवंबर उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उपरौला गांव में बीमार महिला की पिटाई कर इलाज करने के आरोप में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मामला अलापुर थाना इलाके के उपरैला का है, जहां रहने वाला रामनिवास मंदिर पर रहकर रूहानी इलाज करता है।

पुलिस ने बताया कि साझाग थाना क्षेत्र के ढीमरी गांव का रहने वाला पप्पू अपनी पत्नी सरोज को लेकर रामनिवास के पास गया तो रामनिवास ने झाड़फूंक के नाम पर 10 हजार रुपये ले लिए और सरोज को रातभर भूत भगाने के नाम पर चाबुक और जूतों से कथित तौर पर पीटा जिससे उसकी हालात बिगड़ गई।

उधर आरोपी तांत्रिक का कहना है कि मारपीट का आरोप गलत है और कोई भी अपने मरीज के साथ मारपीट नहीं करता है।

इस मामले में बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tantrik arrested for treatment of beating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे