ठाणे में ज्वलनशील गैस से भरा टैंकर पलटा, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: February 9, 2021 10:39 IST2021-02-09T10:39:45+5:302021-02-09T10:39:45+5:30

Tanker filled with flammable gas overturns in Thane, no casualties | ठाणे में ज्वलनशील गैस से भरा टैंकर पलटा, कोई हताहत नहीं

ठाणे में ज्वलनशील गैस से भरा टैंकर पलटा, कोई हताहत नहीं

ठाणे, नौ फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे शहर में ज्वलनशील गैस ले जा रहा एक टैंकर सड़क पर पलट गया जिससे इलाके में कुछ घंटों के लिये यातायात बाधित हो गया। स्थानीय निकाय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात 11 बजकर 15 मिनट के करीब घोड़बंदर रोड पर हुई हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि टैंकर में प्रोपेन गैस भरी हुई थी और वह गुजरात के जामनगर से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के नगोथाने जा रहा था तभी यहां गायमुख चुंगी चौकी के निकट पलट गया।

उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि वाहन से गैस का रिसाव नहीं हुआ लेकिन इससे कुछ घंटों के लिये इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।

स्थानीय दमकलकर्मी, पुलिस, आरडीएमसी और अन्य संबद्ध अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि करीब दो घंटे बाद टैंकर को सड़क से किनारे किया गया जिसके बाद सामान्य यातायात बहाल हो पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tanker filled with flammable gas overturns in Thane, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे