तेनी, 12 मार्च। तमिलनाडु के तेनी जिले के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। एक ओर जहां रेस्क्यु कर लोगों को बचाया जा रहा है। जंगल में लगी इस आग के चलते अब तक करीब 15 लोगों के झुलसने की खबर है। वहीं दूसरी ओर से इस रेस्क्यु ऑपरेशन में अब वायु सेना की भी मदद ली जा रही है।
इससे पहले रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि तमिलनाडु के तेनी जिले में जंगल में लगी आग से छात्रों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वायुसेना का दक्षिणी कमान तेनी के जिला कलक्टर के संपर्क में है।