तमिलनाडु के लापता मछुआरे सुरक्षित, कन्याकुमारी लाए जा रहे: तटरक्षक

By भाषा | Updated: April 29, 2021 14:16 IST2021-04-29T14:16:30+5:302021-04-29T14:16:30+5:30

Tamil Nadu's missing fishermen safe, Kanyakumari being brought: Coast Guard | तमिलनाडु के लापता मछुआरे सुरक्षित, कन्याकुमारी लाए जा रहे: तटरक्षक

तमिलनाडु के लापता मछुआरे सुरक्षित, कन्याकुमारी लाए जा रहे: तटरक्षक

कोच्चि, 29 अप्रैल भारतीय तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को बताया कि ओमान तट के पास पिछले सप्ताह एक जहाज से टक्कर लगने के बाद तमिलनाडु के लापता 11 मछुआरे सुरक्षित हैं और उन्हें कन्याकुमारी लाया जा रहा है।

तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘भारतीय तटरक्षक का जहाज ‘विक्रम’ मर्सिडीज नौका के 11 लोगों को ला रहा है। मछुआरों की नौका के साथ जहाज के तमिलनाडु में कन्याकुमारी के थेंगापट्टनम बंदरगाह पर एक मई को पहुंचने की संभावना है।’’

भारतीय तटरक्षक ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा था कि समुद्र और वायु मार्ग के जरिए चलाए गए अभियान में आईसीजी डोरनियर ने नौका को देखा और लापता मछुआरों से संपर्क किया।

तटरक्षक ने कहा, ‘‘नौका के सभी 11 सदस्य सुरक्षित हैं। नौका 24 अप्रैल को लापता हुई थी और भारतीय तटरक्षक, भारतीय नौसेना के जहाज तथा विमान उनका पता लगाने में जुटे थे।’’

साउथ एशियन फिशरमेन फ्रैटरनिटी (एसएएफएफ) ने कहा कि नौका के मालिक जोसेफ फ्रैंकलिन ने बुधवार सुबह सैटेलाइट फोन से अपनी पत्नी से बात की।

नौका मालिक की पत्नी से मिली सूचना के मुताबिक तटरक्षक ने तलाश अभियान चलाया और उन्हें ढूंढ निकाला।

एसएएफएफ के महासचिव फादर चर्चिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि समुद्र में दुर्घटना के बाद उनकी नौका डूब गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu's missing fishermen safe, Kanyakumari being brought: Coast Guard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे