तमिलनाडु ःतबलीगी जमात पर वर्ष 2020 में बनाए वीडियो को लेकर यूट्यूबर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:35 IST2021-12-16T21:35:02+5:302021-12-16T21:35:02+5:30

तमिलनाडु ःतबलीगी जमात पर वर्ष 2020 में बनाए वीडियो को लेकर यूट्यूबर गिरफ्तार
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 16 दिसंबर तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को तबलीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ अप्रैल 2020 में पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर यूट्यूबर मरिदास को गिरफ्तार किया गया।
कुछ दिन पहले ही मद्रास उच्च न्यायालय ने यूट्यूबर मरिदास के खिलाफ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष और 12 अन्य लोगों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन को लेकर एक ट्वीट (जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया) के संबंध में दर्ज प्राथमिकी को खारिज कर दिया था।
मरिदरास को पिछले साल अप्रैल में दर्ज शिकायत के संबंध में गिरफ्तार किया गया। मेलापलायम पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कई अपराधों के लिए मामला दर्ज किया। बाद में उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 30 दिसंबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।