तमिलनाडु: दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा सूलूर लाया गया
By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:54 IST2021-12-27T17:54:36+5:302021-12-27T17:54:36+5:30

तमिलनाडु: दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा सूलूर लाया गया
कोयम्बटूर (तमिलनाडु), 27 दिसंबर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास नांजापचत्रम में इस महीने की शुरूआत में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर का सारा मलबा घटना स्थल से एकत्र कर लिया गया है।
इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि सारा मलबा यहां सुलूर एयरबेस ले आया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के इंजन और अन्य बड़े हिस्से को लॉरी से सुलूर लाया गया।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि पूरा क्षेत्र अब उनके खुल गया है, जो पिछले 18 दिनों से रक्षा बलों के पूर्ण नियंत्रण में था।
सरकार द्वारा नियुक्त एक समिति आठ दिसंबर की इस दुर्घटना की जांच कर रही है। समिति की अध्यक्षता एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।